Friday, Apr 18, 2025

चलती पंचायत में गोलीबारी, पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या

214 Views

crime

2025, 05 Feb

ग्वालियर। जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में चलती पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। इसके बाद गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पूर्व सरपंच का बेटा है। गोलीबारी में तीन अन्य घायल हुए हैं। वारदात गिरवाई के गोकुलपुरा गिरवाई इलाके में बुधवार शाम की है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया। खूनी संघर्ष में एक की हत्या और पांच पर कातिलाना हमले की घटना के बाद से गोकुलपुरा में तनाव पसरा है।
गिरवाई थाना क्षेत्रांतर्गत गोकुलपुरा में रहने वाले हुकुम सिंह यादव का अपने भाई पंचम सिंह यादव से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हुकुम सिंह का भाई शिवचरण सिंह यादव गोकुलपुरा का पूर्व सरपंच भी रहा है। जमीन का यह विवाद कोर्ट में भी जा चुका है। विवाद में कोर्ट ने हुकुम सिंह के पक्ष में फैसला किया था। इसके बाद भी दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं था। प्रशासनिक अधिकारी कई बार सुलह कराने का प्रयास कर चुके थे, लेकिन बात नहीं बन रही थी। बुधवार को कुछ रिश्तेदारों ने पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों में बातचीत कराने की पहल की थी। ऐसे में गोकुलपुरा में बुधवार शाम पंचायत चल रही थी। इस बीच वहां पंचम सिंह की पत्नी कमला और बहू रजनी बंदूकें लेकर पहुंच गई। इसके बाद वहां रामवरन, दिनेश, रामू, रणवीर ने पिस्टल, माउजर और बंदूक से जमकर गोलियां चलाई, बचाव में दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की। गोलीबारी में हुकुम सिंह के पक्ष से उसके भाई बालमुकुंद सिंह यादव, भाई पूर्व सरपंच शिवचरण सिंह यादव, भतीजा पुरुषोत्तम सिंह यादव, भतीजा धीरज यादव का बेटा गोलियां लगने से घायल हो गए थे, जबकि दूसरे पक्ष से रामवरन सिंह उर्फ रामू, दिनेश यादव और रणवीर सिंह यादव घायल हुए हैं। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला और सभी घायलों को जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने 25 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि बालमुकुंद, शिवचरण सिंह, भतीजा धीरज सिंह का बेटा घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे पक्ष से रामवरन उर्फ रामू, दिनेश और रणवीर घायल हुये हैं।

हुकुम सिंह यादव ने बताया कि जमीन का विवाद बहुत पुराना है। जिस पर कोर्ट से हमारे पक्ष में फैसला आया है। दूसरा पक्ष भी हमारा भाई का परिवार है, लेकिन वह अकेले पूरी 17 बीघा जमीन हड़पना चाहते हैं। इसी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। बुधवार को कुछ रिश्तेदारों के कहने पर पंचायत बैठी थी। यहां रामवरन उर्फ रामू, रणवीर और दिनेश ने पिस्टल, माउजर और बंदूक से दनादन गोलियां चलाई और मेरे भतीजे की हत्या कर दी। मेरे दो भाई और एक नाती को गोली मारकर घायल कर दिया है। जब घायलों को पुलिस भर्ती करा रही थी, तभी पता लगा कि अस्पताल में रामवरन उर्फ रामू और दिनेश घायल होकर पहुंच गए हैं। रामू ने अपनी राइफल से खुद पैर में गोली मारी है। साथ ही दिनेश ने खुद अपना सिर फाड़ा है। वहीं एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक की हत्या और पांच पर कातिलाना हमले की घटना के बाद से गोकुलपुरा में तनाव है। जिसके चलते पुलिस ने फोर्स तैनात कर दिया है। इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि जमीन विवाद पर पंचायत चल रही थी। जिसमें फायरिंग हुई है और दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। हालात को संभालने का प्रयास किया जा रहा है।
 





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: