2023, 23 Apr
ग्वालियर। हर्ष फायर में बीजेपी नेता के बेटे की मौत हो गई, वह चचेरे भाई की बारात में नाचते-गाते हुए मैरिज गार्डन तक पहुंचा था। यहां रिश्तेदार ने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया। गोली पास ही खड़े 15 साल के लड़के के पेट में लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुआ।
ग्वालियर देहात के आंतरी स्थित चौधरी मोहल्ला के रहने वाले शिवा उर्फ प्रियांशु (15) पुत्र भारत सिंह यादव 9वीं का स्टूडेंट था। शनिवार को वह लक्ष्मीगंज स्थित हरेशिव मैरिज गार्डन में आया था। यहां शिवा के चचेरे भाई अमित यादव की शादी थी। शादी में रात 12 बजे तक सब कुछ ठीक था। सभी खुश थे। रात 12.30 से 1 बजे के बीच दरवाजे पर टीका की रस्म चल रही थी। आंतरी के ही रहने वाले शिवा के दूर के चाचा राजेश सिंह यादव ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किए। इस दौरान एक फायर तो हो गया, लेकिन दूसरी गोली नहीं चली। इसके बाद राजेश ने बंदूक नीचे कर उसे खोलकर कारतूस निकालने का प्रयास किया। इसी समय, नाल में फंसी गोली अचानक चल पड़ी। गोली सीधे सामने खड़े शिवा के पेट में जाकर लगी। लहूलुहान हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा। खुशियों के माहौल के बीच अफरा-तफरी मच गई। परिजन शिव को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विश्वास नहीं होने परिवार वाले छात्र को लेकर जेएएच भी पहुंचे थे। रविवार को छात्र का पोस्टमार्टम किया गया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: