Friday, Jan 10, 2025

इमरती अब अपने राजनैतिक गाड फादर मोहन सिंह राठौर से अलग-थलग

550 Views

politics

2023, 17 Jun


(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। पूर्व मंत्री व वर्तमान में निगम अध्यक्ष इमरती देवी से उनके राजनैतिक गुरू व गाड फादर मोहन सिंह राठौर अब अलग थलग हैं। अब मोहन सिंह राठौर इमरती देवी के साथ कभी कभार ही रहते है व उन्होंने डबरा आना जाना भी छोड़ दिया है।
अब भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर अपने स्वयं के लिये भितरवार विधानसभा क्षेत्र में ही रहकर काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि इस बार भाजपा टिकट वितरण में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा आलाकमान उन्हें मौका दे सकता है। पूर्व मंत्री इमरती देवी के राजनैतिक जीवन में महत्वपूर्ण साथी व समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करने वाले पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहन सिंह राठौर अब इमरती देवी से अलग थलग है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के दलबदल के समय इमरती देवी के साथ ही भाजपा में आये मोहन सिंह वैसे भितरवार अंचल के जाने माने संघर्षशील व कटटर सिंधिया समर्थक नेता है। उन्होंने अपनी राजनैतिक सहयोगी इमरती देवी का हरसंभव साथ देकर उनको पहला विधानसभा चुनाव डबरा से लड़वाया और जीत भी दिलवाई। बाद में कांग्रेस सरकार बनने पर इमरती के मंत्री बनने के बाद वह साये की तरह रहकर उनका मार्गदर्शन करते रहे।
जब सिंधिया के साथ डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री दल बदलकर भाजपा में आये तो उन्होंने भी कांग्रेस छोड़ दी। फिर उनकी भी राजनैतिक महत्वकांक्षा भितरवार में भाजपा का शून्य देखकर जाग उठी और इमरती देवी को छोड़कर 2020 से वह भितरवार में जुट जाये। यही कारण रहा कि इमरती 2020 के उपचुनाव में मोहन सिंह राठौर के कुशल मैनेजमेंट का लाभ न ले सकी हैं और हार गई। इमरती का मैनेजमेंट भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा ने सम्हाला, उन  पर (कौशल शर्मा) उंगलियां भी उठी, लेकिन मोहन सिंह राठौर की तरह वह इमरती के लिये करिश्माई कुछ नहीं कर सकें।
अब इमरती के पास विजन है वह स्वयं सक्षमः मोहन सिंह
भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर से जब इस प्रतिनिधि ने पूछा कि इमरती देवी अकेले चुनाव कैसे लड़ेंगी, उन्हें दिक्कत नहीं आयेगी के जबाब में मोहन सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। इमरती अनुभवी नेता है और अब उनके पास विजन है, टीम भी मैंने पूरी उनकी बना रखी हैं। वह चुनाव को पूरी संजीदगी से लड़ेंगी और डबरा में वह पार्टी के लिये पुरजोर से काम कर रही है। अब मुझे भी अपनी पार्टी व क्षेेत्र के लिये काम करना है इसीलिये मैं भितरवार में व्यस्त हूं, मेरी भी राजनैतिक महत्वकांक्षायें है, मैं भितरवार क्षेत्र में महाराज के विकास के सपने को पूरा करूंगा।
 
 





You May Also Like

Others

आईआईटीटीएम ने किया जेएनयू से एमओयू साइन


ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है।  जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों

Read More »

Add

Entertainment

फिल्म 'विधायक जी' की शूटिंग होगी ग्वालियर में


ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ

Read More »

Links

Contact Us

Editor:

Phone: 0751-2424800

Email: sandhyaduniya404@gmail.com


Link:

जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश

Follow us at: