2023, 05 Jun
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कुंवर जयभान सिंह पवैया आजकल भाजपा में सबसे हाट और बजूद वाला चेहरा है। इन दिनों भाजपा में उन्हें संकटमोचक की भूमिका में देखा जा रहा है। कभी बजरंग दल के सुप्रीमो रहकर बजरंग दल को उंचाई प्रदान करने वाले कुंवर जयभान सिंह पवैया को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रमुख स्टार प्रचारक व संकटमोचक के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिये पार्टी में व्यापक मंथन भी हो चुका है।
ब्जरंगी सुप्रीमो रहे कुंवर पवैया को हाट सीट पर लाने की याद पार्टी को उस समय आई है, जब पार्टी के होश विभिन सर्वे रिपोर्टों से उड़े हुये हैं। इसी कारण भाजपा आलाकमान अब जमीन से जुड़े नेताओं को फिर से तवज्जो देने लग गया है। इन्हीं नामों में से एक बड़ा नाम कुंवर जयभान सिंह पवैया का है, पवैया को बीते दिनों भोपाल में अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा ने बुलाकर, मुलाकात कर चिंता भी जाहिर की है और कुंवर साहब से चुनावी मोर्चे पर डट जाने का अनुरोध किया हैं। बीते दिवस कुंवर जयभान सिंह पवैया के भतीजे की शादी में जिस तरह से उनके यहां बड़े नेताओं का मुख्यमंत्री श्री सिंह के साथ जमावड़ा जुटा, उसमे जाहिर हो गया है कि पवैया अगली सरकार व संगठन में मुख्य भूमिका में होंगे। वैसे भी वह हिन्दूवादी विचारों से करिश्माई भीड़ जुटाने का माददा रखते है।
मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्रीद्वय नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, शिवप्रकाश और संगठन मंत्री हितानंद भी आये थे, जो पूरी कोर भाजपा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा सहित कई मंत्री व पूर्व मंत्री, सांसद भी जुटे। जबकि राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दिन पहले ही हाजिरी लगा गये थे। भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कुंवर जयभान सिंह पवैया को लेकर पार्टी गंभीर है और उन्हें आगे कर 34 विधानसभा सीटों पर प्रमुखता से प्रचार प्रसार करायेगी, वहीं कई भंवर में फंसी अन्य संभागों की सीटों पर भी उनका उपयोग करेगी। पवैया के लिये पार्टी उनकी पुरानी सीट भी रिक्त करा सकती है, ताकि वह पार्टी के लिये जी दारी से पूरी टीम-टाम के साथ जुट सकें।
दिग्गज नेता आ रहे पवैया के
बजरंगी सुप्रीमा कुंवर पवैया के आजकल दिग्गज भाजपा नेताओं की आवाजाही अचानक बढ़ गई है, वह स्वयं भी कल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के घर अचानक पहुंच गये और घंटे भर उनके साथ गुफ्तगूं की। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय उनके घर पहुंचे थे। इधर पवैया के यहां 6 जून को भी एक-दो केन्द्रीय मंत्रियों के आने की संभावना है। यह मंत्री केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पुत्री के विवाह समारोह में पधार रहे हैं।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: