Updated on 2023, 03 May
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। ग्वालियर एयरपोर्ट के पहले चरण का काम अब जून की जगह सितंबर 2023 में पूरा होगा। नया एयरपोर्ट टर्मिनल अनूठा होगा और इसमे एक साथ 13 विमान खड़े हो सकेंगे। एयरपोर्ट टर्मिनल का 60 प्रतिशत कार्य अभी तक पूरा हो चुका है। सितंबर से ग्वालियर में इसके शुभारंभ के साथ नये शहरों और महानगर मुंबई, कोलकाता के लिये नियमित फ्लाइट संचालनक की भी योजना है।
ग्वालियर में लगभग 470 करोड़ की लागत से बन रहा नया एयरपोर्ट टर्मिनल प्रदेश के इंदौर, भोपाल जैसे टर्मिनल की सुविधा लिये होगा। यहां पीक आवर में 1400 यात्री एक साथ आ जा भी सकेंगे। एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण को पूरा करने के लिये केन्द्रीय विमानपत्तन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर दिनरात काम चल रहा हैं। स्वयं ग्वालियर एयरपोर्ट के निदेशक अर्पित अग्रवाल और अब हाल ही में आये निदेशक संदीप अग्रवाल इसकी पूरी देखरेख कर रहे हैं। नये एयरपोर्ट टर्मिनल का काम हालांकि पहले जून 2023 में पूरा होना था, लेकिन अब यह सितंबर 2023 में पूरा होगा। इसका नया टर्मिनल भवन 20 हजार वर्गमीटर में बन रहा है, जो मौजूदा टर्मिनल से 6 गुना अधिक है। इसके लिये एयरपोर्ट अथोरिटी ने 147 एकड़ जमीन अधिगृहित की हैं।
हवाई पटटी वायुसैनिक हवाई अडडे की ही रहेगी
नये एयरपोर्ट टर्मिनल के लिये नई हवाई पटटी नहीं बनेगी। यात्री विमानों की उडान व उतरने के लिये वायुसैनिक हवाई अडडे की पटटी का ही उपयोग होगा। केवल नये टर्मिनल के लिये हवाई पटटी की लिंक हवाई पटटी बनाई जायेगी। ताकि टर्मिनल में अपने निर्धारित स्थानों पर विमान आ सकें।
13 विमान खड़े हो सकेंगे
ग्वालियर के नये एयरपोर्ट टर्मिनल में एक साथ 13 विमान खड़े हो सकेंगे। इसमें एक बोइंग विमान 180 मीटर व चार एटीआर 80 सीटर होंगे। इसमें यात्रियों को विमान में चढ़ाने व उतारने के लिये चार यात्री बोर्डिंग पुल भी बनेंगे।
नये एप्रन व टैक्सी-वे भी होगा
एयरपोर्ट टर्मिनल में नया पुल व टैक्सी-वे की भी प्लानिंग है। इसके साथ ही विमान के रखरखाव के लिये साइड एप्रन अलग से तैयार किये जा रहे हैं।
आसपास के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी
नये एयरपोर्ट टर्मिनल से ग्वालियर के आसपास जुड़े अन्य राज्यों के निकटवर्ती जिलों को भी हवाई सेवाओं व उडानों का लाभ मिलेगा। इसमें आगरा, धौलपुर, झांसी, इटावा, भिंड, दतिया, शिवपुरी, मुरैना से हवाई सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों को अब दिल्ली, भोपाल, इंदौर, बेवजह आना जाना नहीं पड़ेगा।
इनका कहना हैं
"नये एयरपोर्ट टर्मिनल का कार्य शीघ्रता से जारी है और सितंबर में इसे विधिवत खोल दिया जायेगा। इसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका हैं।"
संदीप अग्रवाल
निदेशक एयरपोर्ट ग्वालियर
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: