2023, 25 Jun
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे हैं। उन्होंने रविवार को हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल और अल हाकिम मस्जिद का दौरा किया। बता दें, पीएम की यह यात्रा दो दिवसीय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में गीजा के महान पिरामिड का दौरा किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने रविवार को काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। अल-हकीम मस्जिद मिस्र के काहिरा में 11वीं सदी का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। पीएम मोदी ने यहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनके फोटो भी खिंचवाई।
भारतीय मूल के बोहरा समुदाय के सदस्य शुजाउद्दीन शब्बीर तांबावाला आज अल-हकीम मस्जिद में मौजूद थे, जब PM मोदी वहां गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां आए और हमसे बातचीत की। उन्होंने हमारे बोहरा समुदाय का हालचाल भी पूछा और जब उन्होंने हमसे बातचीत की तो हमें एक परिवार जैसा महसूस हुआ।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: