2023, 26 Apr
(अजय मिश्रा)
ग्वालियर। ग्वालियर के लोकप्रिय भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की आज ग्वालियर की विभिन्न रेल परियोजनाओं के कार्यक्रम में उपेक्षा की गई। उनका राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में नाम भी नहीं दिया गया , जबकि अन्य सांसदों के नाम थेजिनके क्षेत्र परियोजनाओं से जुडे हैं। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , भिंड-दतिया सांसद संध्या राय का भी नाम विज्ञापन में नहीं है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर-चंबल अंचल के सांसदों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते हुये राज्य शासन द्वारा दिये गये विज्ञापन में उनके नाम तक नहीं दिये गये जबकि उक्त विज्ञापन में कई नेताओं के नामों को शामिल किया गया था।बताया जाता है कि आज रीवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम को लेकर मध्यप्रदेश शासन ने एक विज्ञापन जारी किया जिसमें कई केन्द्रीय मंत्री से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद का भी नाम दिया गया था। जबकि उक्त कार्यक्रम में उनके क्षेत्र का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। वहीं कार्यक्रम में ग्वालियर से रेल परियोजना का भी शिलान्यास किया गया जिसमें ग्वालियर के रेल स्टेशन के पुर्नविकास को भी शामिल किया गया। हालांकि कार्यक्रम रीवा में होना था तो रीवा के आसपास के सभी सांसदों के नामों को विज्ञापन में दिया गया जबकि ग्वालियर चंबल संभाग से केन्द्रीय मंत्री एवं सांसदों को इस विज्ञापन में उपेक्षा की गई। इसे देखकर लगता है कि राज्य भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है।
हालांकि रेल विभाग ने सुबह ही सभी मीडिया कर्मियों को एलएनआईपीई में आयोजित इसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन प्रश्र उठता है कि ग्वालियर के विकास की परियोजना का शिलान्यास तो रीवा में कराया और ग्वालियर अंचल के सांसदों की राज्य शासन ने उपेक्षा की है। अब देखना है कि आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा की आम चुनावों में भी क्या इसी प्रकार से उपेक्षा करने का परिणाम सरकार के सामने आयेगा या फिर और ज्यादा उपेक्षा से नाराज होकर सांसद सरकार के लोगों को सबक सिखायेंगे ।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: