2023, 12 Jul
भिंड| जिले के रोन कस्बे में लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर राजस्व निरीक्षक (RI) को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर आरआई अशोक तेनवार फरियादी पूर्व सरपंच राजू राजावत से सीमांकन की नकल देने के एवज में सात की रिश्वत ले रहा था।
फरियादी राजू सिंह राजावत ने बताया कि उन्होंने अपने गृह गांव पंडोरा में अप्रैल महीने में खेत का सीमांकन कराया था, जिसके लिए आरोपी आरआई ने आठ हजार की रिश्वत लेकर सीमांकन किया था और तभी से लगातार सीमांकन की नकल देने के लिए परेशान कर रहा था। मंगलवार को जब आरआई से बात हुई तो उसने और सात हजार रुपये की मांग की। जिस पर फरियादी राजू राजावत ने ग्वालियर लोकायुक्त से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई, जहां से उसे टेप रिकॉर्डर दिया गया, जिसमें आरआई अशोक तेनवार द्वारा सात हजार रुपये लेकर नकल देने की बात रिकॉर्ड हुई, जिस पर बुधवार को डीएसपी लोकायुक्त राघवेंद्र ऋषिस्वर के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम ने रोल कस्बे में तहसील परिसर के आवासी क्वार्टर में रह रहे आरआई अशोक तेनवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: