2023, 20 Jun
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर में व्याप्त विद्युत समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी आज ऊर्जा मंत्री की सहजता से गदगद हो गये। ऊर्जा मंत्री न केवल उनके बीच समस्यायें सुनने पहुंचे, बल्कि उन्हें चाय पानी तक पिलाया। मंत्री ने स्वयं अपने हाथ से उन्हें व धरने पर बैठी महिलाओं को चाय भी दी। मंत्री ने कांग्रेसियों से कहा कि वैसे हमने विद्युत में जीरो फाल्ट किया हैं, समस्यायें दूर की हैं यदि फिर भी आपको कोई समस्या लगती हैं तो वह आप ज्ञापन में दें, मैं तुरंत उन्हें दूर करूंगा।
हालांकि आज का यह धरना कांग्रेस नेता सौरभ सिंह तोमर की लांचिंग के लिये था। सौरभ सिंह तोमर उपनगर ग्वालियर से कांग्रेस से चुनाव लड़ने का सपना संजोये है, चूंकि कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी से उनकी नजदीकियां है इसीलिये उन्हें विश्वास है कि वह कांग्रेस का विधानसभा टिकट हासिल कर लेंगे। उनके साथ धरने पर बैठे राजेन्द्र नाती, अशोक प्रेमी, राजवीर राठौर धरने पर बिजली को लेकर भाषण भी देने वाले थे। लेकिन अचानक ऊर्जा मंत्री तोमर बिजली विभाग के जीएम नितिन मांगलिकके साथ वहीं पहुंच गये, तो कांग्रेसी भाषण ही देना भूल गये। बाद में सौरभ सिंह तोमर ने जरूर ध्यान देने वालों का आभार माना। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी ने भी विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर धरना दिया। वहां पर एसडीएम प्रदीप तोमर उनका ज्ञापन लेने पहुंचे। इस दौरान आप नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि हम ज्ञापन ऊर्जा मंत्री को ही देंगे उन्हें हमारे बीच आना होगा। इस बात का पता चलते ही ऊर्जा मंत्री स्वयं आप कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया। आप नेता और कार्यकर्ता भी ऊर्जा मंत्री की सहजता से कायल दिखे।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: