2023, 06 Jul
ग्वालियर | केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर जिले के ग्राम बिल्हेटी पहुँचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने दतिया जिले में हुई दु:खद दुर्घटना में मृत तीन बच्चों, किशोरवय युवक और महिला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि प्रदान की।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान करते हुए कहा कि आप सब पर आई घोर विपत्ति की घड़ी में सरकार और हम सब आपके दु:ख में सहभागी हैं। श्री सिंधिया ने जानकारी दी कि राज्य शासन द्वारा मृतकों के परिजनों के खाते में 4 – 4 लाख रूपए की आर्थिक राहत राशि पहुँचा दी गई है। सरकर शोक संतृप्त परिवार की आगे भी मदद करती रहेगी। गुरूवार को ग्वालियर प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया विमानतल से सीधे बिल्हेटी पहुँचे और शोक संतृप्त परिवार के दु:ख में सहभागी हुए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी व पूर्व विधायक मदन कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
ज्ञात हो बीते दिनों दतिया जिले के बुहारा गाँव के नजदीक नाले में वाहन पलटने की दु:खद दुर्घटना में ग्वालियर जिले ग्राम बिल्हेटी के एक परिवार के तीन बच्चों, एक किशोर युवक और एक महिला की मृत्यु हो गई थी। यह परिवार गत 28 जून को अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ अपनी बेटी की शादी करने के लिये इस वाहन से टीकमगढ़ जा रहा था । इसी दौरान मार्ग में यह दु:खद दुर्घटना हो गई।
ग्वालियर। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान आईआईटीटीएम ने देश की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ एक अनुबंध एमओयू साइन किया है। जिससे अब देश भर के बच्चों को पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन की बेहतर शिक्षा मिलेगी । इससे संस्थान द्वारा संचालित बीबीए टीटी, एएमबीए टीटीएम एवं पीएचडी पर्यटन प्रबंधन कार्यक्रमों
ग्वालियर। विधायक जी फिल्म के निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्मों को बढावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म विधायक जी के लिए आगामी 30 जुलाई से होटल सनबीम में ऑडीशन अेस्ट होंगे। इसके लिए उन्हांेने ग्वालियर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
निर्माता निर्देशक अक्षय गोठी ने आ
Editor:
Phone: 0751-2424800
Email: sandhyaduniya404@gmail.com
Link:
जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेशFollow us at: